थाना शालीमार गार्डन पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने दो बैट्री चोर को पकड़ा है तथा उनके पास से चोरी की गई 6 गाड़ियों की बैट्री बरामद की है. पकड़े गए चोरों के नाम राजकुमार निवासी सीमापुरी दिल्ली व संदीप निवासी पौड़ी उत्तराखंड है. थाना प्रभारी रवि शंकर पांडेय ने बताया कि शालीमार गार्डन के अस्सी फूटा रोड स्थित जी जी फार्म हॉउस के पास चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को चोरी की 6 बैट्री सहित दबोचा गया. पूर्व में अभियुक्तों के खिलाफ गाड़ियों से बैट्री चोरी के तीन मुकदमे थाना शालीमार गार्डन में दर्ज है. आपको बता दे कि कुछ दिन पूर्व शालीमार गार्डन के राधा कृष्णा मार्ग से व डीएलएफ से गाड़ियों की बैट्री चोरी की गयी थी. जिनका अभियोग थाने में पंजीकृत है.
पूर्व डिप्टी मेयर सरदार सिंह भाटी ने बताया इस रोड़ का निर
बंगाली कालोनी में जब से पिंकी और टोनी गैंग के बीच गैंगवार
ट्रांस हिण्डन : शालीमार गार्डन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ती
शालीमार गार्डन पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है