शालीमार गार्डन
शालीमार गार्डन वार्ड 78 में भाजपा प्रत्यासी ओमवती देवी की सभा सभा रखी गयी. जिसका आयोजन महानगर भाजपा श्रम प्रकोष्ठ की सह संयोजक ममता झा द्वारा किया गया. सभा में पार्षद प्रत्यासी ने अपने द्वारा कराए गए विकास कार्य के आधार पर लोगों से वोट देने की अपील की. आपके बता दे कि नगर निगम चुनाव के चलते सभी प्रत्यासी अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों से वोट देने की अपील कर रहे है. सोमवार को शालीमार गार्डन वार्ड 78 के राधा कृष्णा मार्ग पर भाजपा प्रत्यासी ओमवती देवी की चुनावी सभा का आयोजन किया गया. जिसमें स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया. प्रत्यासी द्वारा वार्ड में सड़क निर्माण,नाला निर्माण,इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने व पार्को के सौन्द्रीयकरण कार्य किए जाने के आधार पर उनके पक्ष में लोगों से वोट डालने की अपील की गयी. सभा में भाजपा नेता पप्पू पहलवान, मुकेश चौधरी,रत्नेश्वर झा,सुमन सती,प्रियंका सोलंकी,निशा चौहान,अंजू घनशाला,अनिता,दिनेश माथुर,संजय गर्ग,बसंत कुमार,डॉ जगदीश,तारा भण्डारी,वंदना शर्मा,मनमोहन हांडा,वेद गर्ग,वीके निगम,अवधेश गुप्ता,सार्थक,चारु टंडन,कुमकुम सिंह, शशिभूषण,विपिन कुमार,पंकज विज सहित सैंकड़ो स्थानीय निवासी मौजूद रहे.
पूर्व डिप्टी मेयर सरदार सिंह भाटी ने बताया इस रोड़ का निर
बंगाली कालोनी में जब से पिंकी और टोनी गैंग के बीच गैंगवार
ट्रांस हिण्डन : शालीमार गार्डन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ती
शालीमार गार्डन पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है