ट्रांस हिण्डन एरिया
शालीमार गार्डन थाना पुलिस और स्वाट टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. आपको बता दे कि 30 जून को थाना शालीमार गार्डन की डीएलएफ कालोनी में दिन दहाड़े असलहे के दम पर रिजवान अहमद पुत्र निसार अहमद की सर्राफा दुकान को दो बदमाशों ने लूट लिया था. जिसके चलते पुलिस की काफी किरकिरी भी हुई थी जिस क्रम में एक सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड भी पुलिस द्वारा किया गया था.
लूट होने के चार दिनों तक पुलिस की नींद हराम हो गयी थी. बदमाशों को पकड़ने के लिए दिल्ली सहित सेंकडो कैमरे खंगाले गए थे. पुलिस को लगातार बदमाशों के इनपुट मिल रहे थे. मंगलवार रात करीब 11 बजे शालीमार गार्डन पुलिस व स्वाट टीम गस्त के साथ-साथ चेकिंग भी कर रही थी. फब्बारा चौक राजेंद्र नगर के पर पुलिस ने बाइक पर सवार तीन लड़को को रोकना चाहा तो बीच में बैठें लड़के ने पुलिस पर फायरिंग कर दी आत्मरक्षा और जवाबी कार्यवाही में पुलिस पार्टी द्वारा भी फायर किए गए जिसमे दो बदमाशों को पैर में गोली लगी और उनकी बाइक गिर गयी. एक बदमाश भागने में सफल रहा. मुठभेड़ की घटना के बाद पुलिस सेट से इलाके को अलर्ट कर दिया गया. बदमाशों की पहचान गौरव पुत्र रामवीर उम्र 26 वर्ष निवासी न्यू अशोक नगर दिल्ली और कुनाल पुत्र शिव बालक उम्र 25 वर्ष निवासी खोड़ा कालोनी के रूप में हुई . अभियुक्तों को घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया. उनके कब्जे से दो बैग जिसमे करीब 2 किलो 395 ग्राम सफेद धातु (चांदी ) एक पिस्टल और एक तमंचा जिन्दा कारतूस व खोखे सहित बरामद किया गया. फरार अभियुक्त के सम्बन्ध में कंट्रोल रूम द्वारा सभी थानों को सुचना भेजी गयी जिसके सम्बन्ध में थाना टीला मोड पुलिस दवरा रात्रि दो बजे गस्त के दौरान कोयल एन्क्लेव में एक संदिग्ध बैग लेकर जाता दिखाई दिया. जिसको पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया गया लेकिन उसने पुलिस पर फायर कर दिया .जवाबी कार्यवाही में पुलिस द्वारा गोली चलाई गयी जिसमे गोली पैर में लगने से वह घायल हो गया. अभियुक्त की पहचान कपिल पुत्र रामवीर निवासी ग्राम धनशिया थाना जेवर जिला गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई. जिसके पास से एक बैग जिसमे चांदी के आभूषण और एक तमंचा कारतूस सहित बरामद हुआ. अभियुक्तों ने कुछ आभूषण टिंकू पुत्र वीरेंद्र निवासी न्यू अशोक नगर दिल्ली को बेचना बताया गया . मुखबिर की सूचना पर बुधवार सुबह करीब 6 बजे ताहिरपुर कटगाजियाबाद से लूट का सामान खरीदने वाले टिंकू से 9.45 ग्राम पीली धातु (सोना) बरामद कर गिरफ्तार किया गया. एक प्रकार डीएलएफ में सर्राफा व्यापारी से लूट का शत प्रतिशत माल बरामद किया गया. अभियुक्त गौरव पर इससे पहले भी चार मुकदमे दर्ज है. पुलिस के बेहतर कार्य को देखते हुए डीसीपी विवेक चंद्र ने स्वाट टीम और शालीमार गार्डन थाना पुलिस को दस – दस हजार रूपये का नकद इनाम दिया .
पूर्व डिप्टी मेयर सरदार सिंह भाटी ने बताया इस रोड़ का निर
बंगाली कालोनी में जब से पिंकी और टोनी गैंग के बीच गैंगवार
ट्रांस हिण्डन : शालीमार गार्डन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ती
शालीमार गार्डन पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है