शालीमार गार्डन थाना पुलिस ने सोमवार को तीन लोगों को गस्त के दौरान करीब एक बजे थाना क्षेत्र के एक्सटेंशन 1 स्थित नाले के पास पकड़ा है, पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तीनो लोग एक महिला की हत्या की फ़िराक में थे जिसके लिए उन्हें ढाई लाख रूपये मिलने थे. पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान मुजीब (20) शास्त्री पार्क दिल्ली,इमरान (33) शास्त्री पार्क दिल्ली और नदीम (45) कृष्णा नगर थाना जगतपुरी दिल्ली के रूप में हुई है. मुजीब ने बताया वह और इमरान दोनों नदीम के यहां छोटा हाथी चलाते है.नदीम के पास रहने वाली शीतल उर्फ़ तबस्सुम हाल पता शालीमार गार्डन नाला के पास को जान से मारने और लूटपाट के इरादे से आये थे उन्होंने बताया कि वे कई दिनों से रेकी भी कर रहे. नदीम का पैसे के लेनदेन को लेकर शीतल से विवाद चल रहा था. जिसके चलते वह उसे मरवाना चाहता था.
पूर्व डिप्टी मेयर सरदार सिंह भाटी ने बताया इस रोड़ का निर
बंगाली कालोनी में जब से पिंकी और टोनी गैंग के बीच गैंगवार
ट्रांस हिण्डन : शालीमार गार्डन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ती
शालीमार गार्डन पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है